रेलवे लाइन पर मिला वृद्धा का क्षत विक्षत शव
Kausambi News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव में रेलवे लाइन पर 70 वर्षीय वृद्धा का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह खुदकुशी, हादसा या हत्या का मामला...

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव के समीप मंगलवार दोपहर रेलवे लाइन पर एक वृद्धा का क्षत-विक्षत शव मिला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई अथवा हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया, यह भी साफ नहीं है। पुलिस छानबीन कर रही है। कुसवां के ग्रामीण मंगलवार दोपहर गांव के बाहर से गुजरी रेलवे लाइन की ओर गए तो देखा कि वहां ट्रैक के बीच एक 70 वर्षीय वृद्धा का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की। तमाम कोशिशों के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध में पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और शिनाख्त होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।