युवक पर हमला कर किया घायल
Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी में एक युवक पर कुछ युवकों ने सरिया और लाठी से हमला कर दिया। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा...

हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी में दुकान पर खड़े युवक पर कुछ युवकों ने सरिया व लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला गणेशपुरा निवासी दीपांशु ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सवा 12 बजे वह मोहल्ला लज्जापुरी स्थित गुड्डू स्पोर्ट की दुकान पर गया था। इसी बीच मोहल्ला लज्जापुरी निवासी विशाल, बिल्लू व शिवा दुकान पर आए। इस दौरान आरोपियों ने सरिया व लाठी डंडों से उसपर हमला कर दिया।
इससे वह जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने उसकी उनके साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर विशाल, बिल्लू व शिवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।