New Uttar Pradesh Gramin Bank Formed from Baroda UP Bank Aryavart Bank and Prathama UP Bank आज से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में तब्दील हो जाएगा बड़ौदा यूपी बैंक , Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Uttar Pradesh Gramin Bank Formed from Baroda UP Bank Aryavart Bank and Prathama UP Bank

आज से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में तब्दील हो जाएगा बड़ौदा यूपी बैंक

Gorakhpur News - गोरखपुर में बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी बैंक को मिलाकर नया प्रादेशिक बैंक 'उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक' बनाया गया है। यह बैंक एक मई से प्रभावी होगा और मौजूदा खातों का स्वत:...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
आज से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में तब्दील हो जाएगा बड़ौदा यूपी बैंक

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यूपी बैंक को मिलाकर एक नया प्रादेशिक बैंक ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया गया है। नया बैंक एक मई से प्रभावी होगा। नए बैंक के वजूद में आने के बाद प्रविधान के अनुसार मौजूदा बचत, चालू, ऋण या अन्य खाते नए बैंक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में स्वत: रूप से स्थानांतरित हो जाएंगे। ऐसे में बैंक खाता नंबर, शेष राशि, एवं अन्य विवरण में कोई परिवर्तन नहीं होगा, जब तक कि आपको विशेष रूप से सूचित न किया जाए। बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी संगठन के क्षेत्रीय महामंत्री शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार एक मई से बड़ौदा यूपी बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बन जाएगा।

इससे खाताधारकों को कोई परेशानी नहीं होगी। जब तक बैंक के द्वारा कोई नया दिशा-निर्देश नहीं जारी होता है तब तक मौजूदा डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है। पुराने पासबुक के आधार पर लेन-देन कर सकते है। नए बैंक के नाम के साथ पासबुक धीरे-धीरे उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।