Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news new railway station will be built between gorakhpur airport and junction railway minister gave this order

गुड न्‍यूज: गोरखपुर एयरपोर्ट और जंक्शन के बीच बनेगा नया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री ने दिया ये आदेश

  • रेल मंत्री ने कहा कि चर्चा में आया है कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर एयरपोर्ट और रेलवे जंक्शन के बीच नया स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी प्लानिंग कर लें।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, गोरखपुरMon, 10 Feb 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: गोरखपुर एयरपोर्ट और जंक्शन के बीच बनेगा नया रेलवे स्टेशन, रेल मंत्री ने दिया ये आदेश

New Railway Station: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट और रेलवे जंक्शन के बीच नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को इसके लिए संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जाएगी और उसके बाद नए स्टेशन की रूपरेखा तय की जाएगी। वह रविवार को गोरखपुर जंक्शन पर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

रेल मंत्री रविवार पूर्वाह्न 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह गोरखपुर जंक्शन पहुंचे और ट्रांजिट एसी लाउंज में बैठक कर अधिकारियों के साथ स्टेशन निर्माण संबंधी जानकारी ली। लाउंज का निरीक्षण करने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर से उन्होंने रेलवे स्टेशन निर्माण के संबंध में एक-एक बिंदु की गहनता से जानकारी ली। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इस पर तेजी से काम चल रहा है। जंक्शन की डिजाइन संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसी अनुसार स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:PDA की धार काम आई न कांग्रेस का ‘साथ’, मिल्‍कीपुर में सपा इसलिए न हो सकी कामयाब

रेल मंत्री ने कहा कि चर्चा में आया है कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल बन रहा है। इस टर्मिनल को ध्यान में रखकर गोरखपुर एयरपोर्ट और रेलवे जंक्शन के बीच नया स्टेशन बनाने की व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे की जीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी प्लानिंग कर लें। इसके बाद वह बेतिया के लिए रवाना हो गए।

गोरखपुर-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन

बेतिया। बेतिया में छावनी रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण के अवसर पर रेल मंत्री ने गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार महीने में ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

कैंट से वाल्मीकिनगर डबल लाइन के कार्य में लाएं तेजी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गोरखपुर स्टेशन के वॉक थ्रू वीडियो, मास्टर प्लान तथा स्टेशन के 3डी मॉडल का गहनता से अवलोकन किया। साथ ही स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर से बेतिया तक विंडो ट्रेलिंग से निरीक्षण किया।

स्टेशन निर्माण में गोरखपुर की सांस्कृतिक विरासत दिखे

गोरखपुर। रेल मंत्री ट्रांजिट एसी लाउंज में करीब 10 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक सहित रेलवे स्टेशन के निर्माण में लगे अधिकारियों से एक-एक बिंदु की जानकारी ली। कहा कि गोरखपुर की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर इस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। निर्माण की गति को और तेज की जाए, जिससे समय सीमा के अंदर कार्य पूरा हो सके।

ये भी पढ़ें:योगी के सटीक जातीय गणित से जीते मिल्‍कीपुर, फैजाबाद में मिली हार का दंश भी दूर

ट्रेड यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन पर ट्रेड यूनियन ने रेलमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान एनई रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना मंडल के संरक्षक शंभू नाथ सिंह विशेन के नेतृत्व में मंडल मंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय नेता प्राण शाही, अध्यक्ष अनिल निषाद, विनय यादव आदि मौजूद रहे। मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने कर्मचारी एवं रेल हित के संबंध में ओपीएस पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, रेलवे में नई भर्ती करने, रेलवे आवासों के नवीनीकरण करने सहित 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना की समीक्षा की। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे दोहरीकरण, तीसरी लाइन, नई लाइन परियोजनाओं की भी जानकारी ली। ट्रेन संचालन को और सुगम्य बनाने के लिए बॉटल नेक्स (अवरोधों) को चिह्नित कर सामाप्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ट्रैक एवं रोलिंग स्टॉक्स (कोच, लोकामकोटिव) के मेंटेनेन्स के लिए और बेहतर सिस्टम बनाया जाए, जिससे की आधुनिक तरीके से इसकी मॉनिटरिंग की जाए। रेल मंत्री ने वर्क फोर्स को स्किल्ड बनाने पर फोकस की बात भी कही। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें