Heat Wave Awareness Training Program Conducted for Students in Gonda हीट वेव सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsHeat Wave Awareness Training Program Conducted for Students in Gonda

हीट वेव सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Gonda News - गोण्डा के जीजीआईसी में हीट वेव सुरक्षा एवं जागरूकता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राधे फाउण्डेशन और आई-चेंज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक ने हीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गोण्डा, संवाददाता। शहर के जीजीआईसी में बुधवार को हीट वेव सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राधे फाउण्डेशन एवं आई-चेंज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में कुल 30 छात्राओं ने भाग लिया। जिन्हें हीट वेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, प्राथमिक चिकित्सा, जल संतुलन और जीवनरक्षक उपायों की जानकारी दी । कार्यक्रम में प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने हीट स्ट्रोक से बचाव एवं त्वरित प्रतिक्रिया के व्यावहारिक उपाय साझा किए। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस विकराल रूप से निपटना तभी संभव है जब जनजागरूकता को विद्यालय स्तर से शुरू किया जाए। संस्था अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि बच्चों को मौसमीय आपदाओं से सजग करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण केवल जानकारी नहीं, जीवन रक्षा का माध्यम है। उन्होंने संस्था की ओर से लगातार ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन भी दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए । विद्यालय शिक्षिका शालिनी सिंह , मंजू पाण्डेय उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।