Woman Dies from Snake Bite While Irrigating Field in Mau District सर्पदंश से विवाहिता की गई जान, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsWoman Dies from Snake Bite While Irrigating Field in Mau District

सर्पदंश से विवाहिता की गई जान

Ghazipur News - मुहम्मदाबाद के गौसलाजमपुर गांव में एक महिला उर्मिला देवी को खेत में सिंचाई के दौरान सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पति पूर्णमासी यादव ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 14 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
सर्पदंश से विवाहिता की गई जान

मुहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गौसलाजमपुर गांव में खेत में सिंचाई के दौरान एक महिला को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पूर्णमासी यादव की पत्नी उर्मिला देवी खेत में सिंचाई करने गई थी। इसी दौरान सांप ने डस लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह भागकर घर आई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन उसको मऊ जिले के फातिमा अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने विषैले सांप के काटने की पुष्टि करते हुए उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उर्मिला देवी के पति पूर्णमासी यादव ने थाने में लिखित सूचना दी है।

प्रभारी निरीक्षक आरएस नागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।