श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ
Bijnor News - श्रीमद हनुमत सेवा समिति की कार्यसमिति की बैठक बाबा श्री नीब करौरी कृपा कुंज पर आयोजित की गई। बैठक में हनुमान जन्मोत्सव 2025 के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया और 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का...

श्रीमद हनुमत सेवा समिति पंजी. की कार्यसमिति की बैठक सांय बाबा श्री नीब करौरी कृपा कुंज पर आयोजित की गई। बैठक में समिति की ओर से संरक्षक पंकज भटनागर ने अप्रैल 2025 में संपन्न हुए तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। हनुमान जन्मोत्सव 2026 में किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए नव कार्यकारिणी का गठन भी किया। जिसमें सर्वसम्मति से मयंक अग्रवाल को अध्यक्ष, आयुष राज वर्मा को उपाध्यक्ष, तरुण शर्मा शास्त्री को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया।समिति की महिला अनुभाग का प्रभारी नमिता वर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायणअग्रवाल, रामदास जी महाराज, पवन कौशिक, सुभाष चंद्र कौशिक, पंकज भटनागर, डा. अनुज कुमार वर्मा, यतेंद्र शर्मा एडवोकेट, कपिल तुली, धर्मेंद्र पवार, मेघराज सिंह, महेंद्र सिंह रहे।
बैठक समापन पर श्री हनुमान चालीसा पाठ व महामंत्र का जाप किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।