Uttar Pradesh Government Launches Tourism Policy 2022 to Boost Investment and Entrepreneurship नई पर्यटन नीति से मिलेगा निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUttar Pradesh Government Launches Tourism Policy 2022 to Boost Investment and Entrepreneurship

नई पर्यटन नीति से मिलेगा निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा

Ghazipur News - - मिलेगा अनुदान, लाभ, छूट और वित्तीय प्रोत्साहन - मिलेगा अनुदान, लाभ, छूट और वित्तीय प्रोत्साहन - मिलेगा अनुदान, लाभ, छूट और वित्तीय प्रोत्साहन - मिले

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 30 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
नई पर्यटन नीति से मिलेगा निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा

गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए कई कदम उठाए हैं। मंगलवार को शहर बंशीबाजार स्थित एक होटल में पर्यटन नीति प्रचार-प्रसार और सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने नीति के बारे में जानकारी दी। इसमें इस नीति के तहत, पर्यटन क्षेत्र में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुदान, लाभ, छूट और वित्तीय प्रोत्साहन की जानकारी दी। जिला पर्यटन अधिकारी नवीन सिंह ने उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति 2022 के प्रमुख बिंदु के बारे में कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों को विस्तार से बताया। कहा कि नई पर्यटन नीति के माध्यम से उद्यमी होटल, रिसोर्ट, जलाशय झील, आधुनिक ढाबा खोल सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग अनुदान देगा। 10 लाख से 10 करोड़ तक निवेश पर 25 फीसदी सब्सिडी, 10 करोड़ से अधिक और 50 करोड़ तक निवेश के लिए 20 फीसदी सब्सिडी, 50 करोड़ से अधिक और 200 करोड़ तक 15 फीसदी सब्सिडी, 200 करोड़ से अधिक और 500 करोड़ तक 10 फीसदी सब्सिडी और 500 करोड़ से अधिक निवेश पर 10 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इसके अतिरिक्त फोकस टूरिज्म डेस्टिनेशन में पर्यटन इकाई के प्रस्ताव के लिए महिला उद्यमी और अनुसूचित जाति/ जनजाति के उद्यमियों के लिए पूंजीगत अनुदान में अतिरिक्त 05 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जायेगी। पर्यटन इकाइ‌यों की स्थापना के लिए पांच करोड़ तक की बैंक ऋण राशि पर पात्र पर्यटन इकाइयों को अधिकतम पांच साल की अवधि के लिए प्रतिवर्ष ऋण राशि के पांच फीसदी की दर से अधिकतम 25 लाख की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पंजीकृत पर्यटन इकाई ब्याज सब्सिडी अथवा कैपिटल सब्सिडी में से किसी एक अनुदान के लिए ही अनुमन्य होगी। पर्यटन इकाइ‌यों की स्थापना अथवा विस्तारीकरण के लिए भूमि के प्रथम क्रय/लीज/ ट्रांसफर पर स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दिया जाएगा। इस नीति के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र को और अधिक विकसित किया जा सकता है और जिले की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। इस दौरान जिला उद्योग उपायुक्त प्रवीण मौर्या, विशिष्ट यादव, मत्स्य अधिकारी सपना पूरी, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू केसरी, अनूप राय, अचित्य पांडेय, अभय सिंह, सत्या सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।