Tragic Wedding Incident 3-Year-Old Girl Dies as Balcony Collapses in Amethi द्वारपूजा के दौरान गिरा छज्जा, मासूम की मौत, दर्जनों घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTragic Wedding Incident 3-Year-Old Girl Dies as Balcony Collapses in Amethi

द्वारपूजा के दौरान गिरा छज्जा, मासूम की मौत, दर्जनों घायल

Gauriganj News - अमेठी में एक शादी समारोह के दौरान छज्जा टूटने से तीन साल की बच्ची अनुष्का की मौत हो गई। इस हादसे में कई महिलाएं और किशोरियां घायल हुईं। गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 30 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
द्वारपूजा के दौरान गिरा छज्जा, मासूम की मौत, दर्जनों घायल

अमेठी। संवाददाता बीते मंगलवार की रात मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में आई बारात में द्वारपूजा देखने के दौरान मकान का छज्जा और रेलिंग टूट जाने से एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि दर्जनों किशोरियां व महिलाएं घायल हो गई। जिसमें से गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

मंगलवार की रात सीतारामपुर मजरे बाहापुर निवासी रामकरन श्रीवास्तव के घर अयोध्या जिले के कुमारगंज से बारात आई थी। पूजा श्रीवास्तव की शादी कुमारगंज के वार्ड-5 निवासी संजय श्रीवास्तव के साथ हो रही थी। रात लगभग साढ़े 11 बजे द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसे देखने के लिए रामकरन श्रीवास्तव के मकान की छत के छज्जे पर बड़ी संख्या में महिलाएं, लड़कियां व बच्चे खड़े थे। छज्जे पर भीड़ अधिक होने से अचानक छज्जा और रेलिंग टूट गई। जिसके साथ उसपर खड़े लोग भी नीचे गिर गए। घटना में सुल्तानपुर जिले के धनपतगज थाना क्षेत्र के पूरे बसंत मजरे चंदौर गांव निवासी अनिल श्रीवास्तव की तीन वर्षीय पुत्री अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सीतारामपुर गांव की 17 वर्षीय मधु व 19 वर्षीय खुशबू पुत्री जमुना प्रसाद, 19 वर्षीय अंशु पूत्री राजनाथ श्रीवास्तव, गाजनपुर दुवरिया मुसाफिरखाना निवासी 36 वर्षीय रीता पत्नी संदीप श्रीवास्तव, बाराबंकी के असंदरा के इंदरियन निवासी 17 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री श्रीचन्द्र, मुसाफिरखाना के नेवादा निवासी 65 वर्षीय जग्गू व उनकी पत्नी 60 वर्षीय सुखराजी, कादीपुर निवासी 19 वर्षीय मनीषा पुत्री रमेश तथा जगदीशपुर के नसीराबाद निवासी 45 वर्षीय कुसुम पत्नी फूलचन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सीतारामपुर निवासी 16 वर्षीय प्रिया, 19 वर्षीय लक्ष्मी, 60 वर्षीय सुशीला, बाबुल और उनकी पत्नी, भोएं जामो निवासी 58 वर्षीय प्रह्लाद श्रीवास्तव, रायबरेली के खेरवा निवासी 40 वर्षीय ऊषा, बाराबंकी के पूरे इंदरियन निवासी 17 वर्षीय मानसी, कादीपुर निवासी 22 वर्षीय निशा और 25 वर्षीय कल्लू सहित कई लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

मातम में बदल गई खुशियां

घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलगीत और बैंड बाजे की जगह चीख-पुकार मच गई। मृतक मासूम बच्ची अनुष्का की मां किरन, व पिता अनिल श्रीवास्तव के साथ ही भाई अरुण व बहन अंशिका का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।