Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Flights will start between Bareilly and Kushinagar Airport from April

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अप्रैल से यूपी के इन दो शहरों के बीच शुरू होंगी उड़ानें

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बरेली से कुशीनगर के लिए फ्लाइट अप्रैल से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इससे मुरादाबाद, लखीमपुर और पंतनगर के भी एयरपोर्ट को लाभ मिलेगा। मंगलवार को नई कैंटीन और जन शौचालय के उद्घाटन के बाद डायरेक्टर ने इसकी जानकारी दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीTue, 25 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अप्रैल से यूपी के इन दो शहरों के बीच शुरू होंगी उड़ानें

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी के बरेली से अप्रैल में कुशीनगर के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। इससे मुरादाबाद, लखीमपुर और पंतनगर के भी एयरपोर्ट को लाभ मिलेगा। मंगलवार को नई कैंटीन और जन शौचालय के उद्घाटन के बाद डायरेक्टर अवधेश कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी।

बातचीत के दौरान डायरेक्टर ने बरेली से नए शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने को लेकर लंबी बात की। बताया कि उम्मीद है कि बरेली एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) से लंबी दूरी की हवाई कनेक्टिविटी को जल्द ही पंख लगेंगे। हाल ही में केंद्रीय बजट में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को 2400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। इसमें नई फ्लाइट के माध्यम से 120 नये छोटे शहरों को जोड़ा जाएगा। रीजनल कनेक्टिविटी में बरेली को भी शामिल किया जाएगा। बरेली से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

2025 के अंत तक चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत तक हवाई सेवा शुरू कराने की तैयारी है। हालांकि समर शेड्यूल में बरेली से कुशीनगर की फ्लाइट का शेड्यूल जारी होगा। कुशीनगर के लिए 72 सीटर विमान चलेगी। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में बरेली-कुशीनगर के टिकट दर पर 50 प्रतिशत का अनुदान रहेगा। दिल्ली और लखनऊ की फ्लाइट को लेकर भी कई कंपनियों से बात चल रही है।

ये भी पढ़ें:मेरठवासियों के लिए खुशखबरी, जून में दिल्ली तक दौड़ने लगेगी की रैपिड रेल
ये भी पढ़ें:भगवा पहनने से क्या कोई योगी हो जाता है? अखिलेश यादव ने CM पर कसा तंज

एयरपोर्ट पर कैंटीन और जन शौचालय का उद्घाटन

बरेली में एयरपोर्ट पर कई विस्तार कार्य हुए हैं। इसमें पब्लिक टॉयलेट बनाया गया। एंट्री गेट के आगे बड़ा केनोपी लगाया गया है। एक नई कैंटीन भी सर्कुलेटिंग एरिया में शुरू की गई है। इसका उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार ने मंगलवार को किया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और एयरपोर्ट प्रबंधन के लोग मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें