Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rapid Rail will start running from Meerut Modipur to Delhi from June

मेरठवासियों के लिए खुशखबरी, जून में दिल्ली तक दौड़ने लगेगी की रैपिड रेल, 50 मिनट में पूरा होगा 82 किमी का सफर

  • मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली तक रैपिड रेल जून महीने से दौड़ने लगेगी। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मेरठ में तीन चरणों में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, मेरठTue, 25 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
मेरठवासियों के लिए खुशखबरी, जून में दिल्ली तक दौड़ने लगेगी की रैपिड रेल, 50 मिनट में पूरा होगा 82 किमी का सफर

मेरठवासियों को अब बस कुछ महीने का इंतजार करना होगा। जून महीने में मोदीपुरम से दिल्ली तक रैपिड रेल दौड़ने लगेगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी चल रही है। मेरठ में तीन चरणों में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। एनसीआरटीसी के अनुसार मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल कॉरिडोर हर हाल में जून तक संचालित होगा। इसके लिए अब मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर कॉरिडोर पर लगातार फाइनल टच देने का काम चल रहा है। इसके तहत तीन चरणों में संचालन की तैयारी है।

पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर, दूसरे चरण में शताब्दीनगर से बेगमपुल और तीसरे चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। पहला चरण शताब्दीनगर तक मार्च के अंत तक, दूसरे चरण में बेगमपुल तक अप्रैल-मई और तीसरे चरण में मोदीपरम तक जून अंत में पूर्ण हो जाएगा।

82 किलोमीटर का सफर 50 मिनट में

मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक 82 किलोमीटर का सफर रैपिड रेल कॉरिडोर पर 50 मिनट में तय होगा। वर्तमान में 55 किलोमीटर का सफर मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर के बीच हो रहा है, जिसमें करीब 35 से 40 मिनट का समय लग रहा है।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने पति को कराया ऑनलाइन महाकुंभ स्नान, लोग बोले- गोपी बहू का लेटेस्ट वर्जन
ये भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा,इटावा में डंपर से तो उन्नाव में ट्रैवलर टकराई कार

मेरठ में 23 किमी में होंगे 13 स्टेशन

मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर में बेगमपुल के अलावा मेरठ में मेरठ सेंट्रल और भैंसाली भी अंडरग्राउंड स्टेशन हैं, लेकिन इन पर केवल मेरठ मेट्रो की सुविधा मिलेगी। नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा शहर में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही मिलेगी। मेरठ मेट्रो और नमो भारत के लिए 23 किलोमीटर के सेक्शन में शहर में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें से मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल अंडरग्राउंड हैं, बाकी एलिवेटेड हैं।

जून तक होगा मोदीपुरम तक सफर

इसे लेकर सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि एनसीआरटीसी की पूरी तैयारी है कि जून-2025 तक हर हाल में नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सेवाएं संचालित हो जाएं। जून तक का ही लक्ष्य है और इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें