Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agra Lucknow Expressway 5 people died in the accident Car collided with dumper in Etawah and traveler in Unnao

इटावा में डंपर से तो उन्नाव में ट्रैवलर से भिड़कर पलटी कार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 5 लोगों की मौत

यूपी में मंगलवार को तेज रफ्तार के कहर देखने को मिला। दरअसल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में जहां ट्रैवलर से टकराकर कार पलट गई तो वहीं, इटावा में चालक को छपकी आने से कार डंपर से भिड़ गई। इन दोनों हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में डंपर से तो उन्नाव में ट्रैवलर से भिड़कर पलटी कार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 5 लोगों की मौत

यूपी में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में जहां ट्रैवलर से टकराकर कार पलट गई तो वहीं, इटावा में ड्राइवर को छपकी आने से कार डंपर से भिड़ गई। इन दोनों हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क दुर्घटना में दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो गयी। यह दुर्घटना सुबह बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई, जब एक कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर को पार कर गई और विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ट्रैवलर से टकरा गयी।बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरविंद कुमार ने कहा, 'सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिली। आगरा से लखनऊ जा रही एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की टेंपो ट्रैवलर पलट गया।'

हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान राघवेंद्र सिंह कुशवाह (36), उनके पांच साल के बेटे श्रेष्ठ और उनकी डेढ़ साल की बेटी के रूप में हुई। राघवेंद्र राज्य सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे में उनकी पत्नी दीक्षा उर्फ ​​नंदिनी (35) को गंभीर चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर कानपुर के प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महाकुंभ से लौट रही कार की डंपर से भिड़ंत

दूसरी ओर इटावा जिले के चौबिया इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 122 पर प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार डंफर से टकरा गई। जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई जबकी पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर दिया गया है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कर चालक को नींद का झोंका आ गया जिसके बाद में कर डंपर से जा टकराई। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई व पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी उपचार के लिए भर्ती कराया है। उपचार के दौरान दो की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने किया कांड, माथा पीटता रह गया दूल्हा
ये भी पढ़ें:कानपुर में थाने के मालखाने से 38.78 लाख कैश और जेवर गायब, दरोगा पर एफआईआर

बताया जाता है कि राजस्थान के हनुमानगंढ़ जिले के फेफना थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद अपने गृह जनपद लौट रहे थे। इनके साथ इनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी , बेटी कुमारी करीना, बेटा पीयूष, अशोक कुमार, भाई राजेंद्र, बीना पत्नी राजेंद्र कुमार, मयंक पुत्र राजेंद्र कुमार साथ थे। जैसे ही इनकी कार एक्सप्रेस वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत वनी हरदू गांव के समीप पहुंची अचानक गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण आगे चल रहे डंपर से टकराकर छतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे सात लोगों में चीख पुकार मच गई। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु सैफई भिजवाया। जहां इलाज के दौरान अशोक और राजेंद्र की मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें