Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav took sarcastically said kya bhagwa pahnane se koi yogi ho jata h

भगवा पहनने से क्या कोई योगी हो जाता है? रावण भी साधु के भेष में आया था; अखिलेश यादव ने CM पर कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भगवा पहनने से क्या कोई योगी हो जाता है, रावण भी देवी सीता का हरण करने साधु के भेष में आया था। ये पहले ऐसे सीएम हैं जिन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
भगवा पहनने से क्या कोई योगी हो जाता है? रावण भी साधु के भेष में आया था; अखिलेश यादव ने CM पर कसा तंज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में लगातार सपा पर निशाना साध रहे हैं। कई उर्दू भाषा को लेकर तो कभी महाकुंभ में दुष्प्रचार का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पलटवार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की भाषा और उनके कपड़ों को लेकर सपा सांसद ने कहा कि कोई भगवा पहनने से क्या योगी हो जाता है। रावण भी सीता का अपहरण करने साधु के भेष में आया था।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "क्या भगवा कपड़े पहनने से कोई योगी हो जाता है? भारत के लोग खासकर गांव के लोग जो रामायण देखते हैं, जानते हैं। उन्हें पता है कि माता सीता का जब अपहरण हुआ था तो रावण भी साधु के भेष में आया था। यह पूरा प्रदेश जानता है, हिंदू समाज के लोग जानते हैं कि जब रावण को सीता मां का हरण करना था तो रावण साधु के भेष में आया था, इसलिए हमको और आपको सावधान रहना पड़ेगा। ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना पड़ेगा जिनका व्यवहार और भाषा खराब हो गया है।"

अखिलेश ने आगे कहा कि यह अनड्रेमोक्रैटिक लैंग्वेज बोल रहे हैं। समाजवादी का मतलब सबका साथ, समाजवादी का मतलब सबको सम्मान और समाजवादी का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। हमारे मुख्यमंत्री को कुछ पता नहीं है। ये पहले ऐसे सीएम हैं जिन्हें कुछ जानकारी नहीं है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं

समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर शेयर एक अन्य वीडियो में अखिलेश यादव बोलते नजर आ रहे हैं, "हमारे मुख्यमंत्री को होश ही नहीं है कि समाजवादी शब्द कॉन्स्टिट्यूशन का है। अगर 100 नंबर और एंबुलेंस को किसी ने बर्बाद किया है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो योगी नहीं हैं।" सपा प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले 9 बजटों में प्रदेश किसानों के लिए कुछ नहीं यह सरकार कर पा रही है। यह सरकार खाद, समय पर बीज उपलब्ध भी नहीं कर पा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें