Farrukhabad Residents Protest Power Outage Block Roads for Electricity Restoration बिजली को लेकर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad Residents Protest Power Outage Block Roads for Electricity Restoration

बिजली को लेकर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बिजली की समस्या बढ़ गई है। 13 घंटे तक बिजली न आने पर लोगों ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई, अंततः रात एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 30 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
बिजली को लेकर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

फर्रुखाबाद, संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही बिजली लोग िबजली को लेकर परेशान हो रहे है। शहर के लगभग एक दर्जन मोहल्लों में 13 घंटे के आसपास बिजली नहीं आई तो देर रात लोगों ने रेलवे स्टेशन तिराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। इस बीच पुलिस से नोकझोंक भी हुई। जाम लगाने के बाद रात में एक बजे बिजली जोड़ी गई। सोमवार को शहर में तािकया नशरत शाह, मेमरान, भावटोला, नवाब न्यामत खां, वाल्मीकि बस्ती आदि मोहल्लों में सुबह 11 बजे बिजली काट दी गई। कई मोहल्लों के लोग कई घंटे बिजली जोड़े जाने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब दोपहर बाद तक बिजली नहीं आई। इसके बाद लोगों ने बिजली काटे जाने के कारणों का पता किया तो बताया गया कि वाल्मीकि बस्ती में एक गिरे पेड़ को काटने के दौरान बिजली के पोल टूट गए है। बताया गया कि पोल ठीक होते ही बिजली जोड़ दी जाएगी। लेकिन जब शाम तक बिजली नहीं जोड़ी गई तो लोग धीरे धीरे घरों से बाहर निकलने लगे। बिजली कर्मी जो पोल और बिजली के तारों को ठीक करने में लगे थे वह ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इस पर लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करना शुरू किया तो बिजली विभाग के कई अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया कई के फोन ही बंद बताने लगे इस पर लोगों में आक्रोश पनप गया और देर रात 10 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन तिराहे पर पहुंच गए और तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। इस बीच लोगों की पुलिस के साथ नोंकझोंक हुई। पुलिस ने भी बिजली के अधिकारियों से बात की, लेकिन लोग बिजली जोड़े जाने पर आड़े रहे। इस बीच कई लोगों ने ऊर्जा मंत्री को ही फोन लगा दिया और मंत्री के पीआरओ से पूरे घटनाक्रम को बताया। पुलिस के समझाने पर लोग सड़क से हट गए। जाम के बाद बिजली को रात करीब एक बजे जोड़ने का काम किया गया। बिजली जुड़ने पर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बताया कि लगभग सुबह 11 बजे से बिजली काट दी गई और देर रात जब बिजली नहीं आई तो बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया िकसी ने उठाया नहीं कई फोन बंद हो गए इस पर लोग जाम लगाने को मजबूर हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।