Heatwave Causes Surge in Vomiting and Diarrhea Cases at Medical College OPDs हीटवेव-गर्मी से मेडिसिन-बालरोग ओपीडी में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के रोगी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHeatwave Causes Surge in Vomiting and Diarrhea Cases at Medical College OPDs

हीटवेव-गर्मी से मेडिसिन-बालरोग ओपीडी में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के रोगी

Etah News - हीटवेव के कारण मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन और बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। प्रतिदिन 500 से अधिक रोगी उपचार लेने पहुंच रहे हैं। चिकित्सक असुरक्षित शीतल पेय और खानपान से बचने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
हीटवेव-गर्मी से मेडिसिन-बालरोग ओपीडी में बढ़ रहे उल्टी-दस्त के रोगी

हीटवेव, गर्मी से मेडिकल कालेज की मेडिसिन और बालरोग ओपीडी में उल्टी-दस्त के रोगी बढ़ने लगे हैं। दोनों ओपीडी में प्रतिदिन 500 से अधिक रोगी उपचार लेने पहुंच रहे हैं। ओपीडी में चिकित्सक बच्चे और बड़ों को असुरक्षित शीतल पेय और खानपान से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं। सोमवार को दोनों ओपीडी में एक हजार से अधिक बीमारों ने पहुंचकर उपचार को चिकित्सकों से परामर्श लिया है। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत गंगवार, सृष्टि अवतार ने बताया कि इन दिनों उल्टी-दस्त के रोगी बढ़ने लगे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तेज धूप, गर्मी और हीटवेव से पेट संबंधी बीमारी बढ़ रही हैं। बाजार में बिक रहे असुरक्षित शीतल पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों का सेवन करने से लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे है। लोगों को इनसे बचाव करने की जरूरत है। बाजार में बिकने वाले शीतल पेय, खाद्य पदार्थों के बजाय घर का सुपाच्य भोजन करें। तेज धूप, गर्मी में घर से बाहर न निकले। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी ओपीडी में 750 से 800 तक रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचे है, जिसमें उल्टी-दस्त के रोगियों की तादात 250 से 300 तक रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बुखार, टायफाइड, कम प्लेटलेटस, पेटदर्द सहित अन्य बीमारियों के पहुंच उपचार लेने पहुंच रहे हैं। जिनको लक्षणों और जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया जा रहा है। सोमवार को मेडिसिन वार्ड में भी 50 के करीब उल्टी-दस्त, पेटदर्द, बुखार रोगी उपचार भर्ती होकर उपचार ले रहे।

बालरोग ओपीडी में बच्चों की संख्या बढ़ी

मेडिकल कालेज की बालरोग ओपीडी में भी उल्टी-दस्त से परेशान बच्चों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में बुखार के बाद सबसे अधिक बच्चे उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में पहुंचे 300 बीमार बच्चों में 175 बुखार के रहे। इसके अलावा 70 से 80 बच्चे उल्टी-दस्त से परेशान पहुंचे। जिसमें से 28 बच्चों को वार्ड में भर्ती किया गया। इन दिनों उल्टी-दस्त के रोगियों के बढ़ने के पीछे गरम मौसम और असुरक्षित खानपान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।