50 बीघा जमीन कराई गई कब्जामुक्त, प्रशासन ने लगाया बोर्ड
Etah News - बुधवार को प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 बीघा तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराया। तहसील अलीगंज के गांव तिसौरी में ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम और राजस्व टीम ने...

बुधवार को प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने 50 बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराया है। सूचना बोर्ड लगाकर अवैध कब्जेदारों को दी चेतावनी दी है। बता दें कि तहसील अलीगंज के गांव तिसौरी में तालाब की भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा था। बुधवार को एसडीएम डा. विपिन कुमार मोरल, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार हिमांशु पांडेय, राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब की 50 बीघा भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है इसके साथ ही बोर्ड भी लगाया।
बाद में अवैध कब्जा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि कब्जा मुक्त कराई भूमि तालाब के नाम नी दर्ज है। प्रशासन ने जांच के बाद चेतावनी देते हुए भूमि पर कब्जा हटवाने के लिए कहा था। एसडीएम डा. विपिन कुमार मोरल ने बताया कि तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसको मुक्त कराया गया है। अवैध कब्जेदारों पर आगे भी निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।