नौवीं के छात्र ने सीनियर पर चाकू से ताबड़तोड़ किए वार, स्कूल कैंपस में मचा हड़कंप
- बलिया के एक स्कूल में शनिवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद में नौवीं के एक छात्र ने दसवीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजवाया।
Student attacked with a knife in the school campus: यूपी के बलिया के मनियर क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक विद्यालय में परिसर में शनिवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद में नौवीं के एक छात्र ने दसवीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां डॉक्टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। घायल छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड़ागांव ब्रह्म स्थान के पास श्री शिव गोविन्द शुक्ल ज्ञानस्थली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे किसी बात को लेकर हाईस्कूल के छात्रों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने के बाद कक्षा नौवीं के छात्र ने बांसडीह कोतवाली के बालापुरा निवासी कक्षा 10वीं के छात्र 14 वर्षीय गोलू राजभर पुत्र प्रभु नाथ राजभर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे गोलू बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद विद्यालय परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी ने इसकी सूचना घायल किशोर के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन भी किशोर की स्थिति देख चीखने-चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल विद्यालय को बंद कराया। साथ ही घायल छात्र को जिला अस्पताल भेजवाया। घायल छात्र की मां अजोरिया देवी ने थाने पर पहुंच कर नामजद तहरीर दी।
थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कारवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घायल छात्र के गांव वालों ने विद्यालय परिसर में हो-हल्ला मचाते हुए जमकर बवाल काटा तथा प्रधानाध्यापक को घेर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखायी और प्रधानाध्यापक को थाने लेकर चली आई। तब मामला शांत हुआ।