Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dead body of a student preparing for neet found hanging girls hostel suicide post on insta murder suspected

नीट की तैयारी कर रही छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला, इंस्‍टा पर सुसाइड पोस्‍ट; पिता को हत्‍या का शक

  • वाराणसी में नीट की तैयारी करने वाली 17 साल की एक छात्रा का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उसने खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। आत्महत्या के पहले उसने इंस्टाग्राम पर सुसाइड की बात पोस्ट की थी। छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में रहकर तैयारी करती थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, वाराणसीSun, 2 Feb 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
नीट की तैयारी कर रही छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला, इंस्‍टा पर सुसाइड पोस्‍ट; पिता को हत्‍या का शक

Varanasi News: यूपी के वाराणसी में नीट की तैयारी करने वाली 17 साल की एक छात्रा का कमरे में फंदे से लटकता शव मिला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उसने खुद को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। आत्महत्या के पहले उसने इंस्टाग्राम पर सुसाइड की बात पोस्ट की थी। बिहार की रहने वाली ये छात्रा वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन (भेलूपुर) स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहकर तैयारी करती थी। छात्रा के पिता ने आत्‍महत्‍या की बात पर शक जताते हुए हत्‍या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि रात में बेटी से अच्‍छे से बात हुई थी। सब ठीक था। फिर उसने आत्‍महया क्‍यों की?

सासाराम (बिहार) के टाउन थाना क्षेत्र के तकिया गुमटी निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी स्नेहा सिंह दो साल से जवाहर नगर एक्सटेंशन में अम्बरीष कुमार के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग में पढ़ती थी। रात में 11 बजे स्नेहा ने मां खुशी सिंह से फोन पर बात की। वीडियो कॉल कर अपना खाना भी दिखाया। पुलिस के अनुसार सबकुछ सामान्य था। इस बीच रात में उसने इंस्टाग्राम पर सुसाइड की बात लिखकर पोस्ट की।

ये भी पढ़ें:चिढ़ाने पर नाबालिग ने किया डबल मर्डर, 2 मासूमों की निर्मम हत्‍या का खुलासा

भेलूपुर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि हॉस्टल संचालक से पूछताछ में यह बात सामने आई। छात्रा की मां ने भोर में 5 बजे हॉस्टल संचालक को फोन किया। हालांकि उन्होंने यही कहा कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है उसके कमरे में जाकर उसे देख लें। हॉस्टल संचालक सुबह 6.30 बजे स्नेहा सिंह के कमरे पर गया। दरवाजा पीटते ही सिटकनी खुल गई। अंदर स्नेहा का शव फंदे पर लटका था। संचालक ने दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी लड़के ने स्नेहा की मां को फोन कर इंस्टाग्राम पर लिखे पोस्ट की जानकारी दी थी। इसके बाद उसकी मां ने हॉस्टल संचालक को फोन किया था। छात्रा की मां और पिता भी वाराणसी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव का हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। स्नेहा सिंह इसी महीने इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाली थी। पिता सुनील सिंह सासाराम में कारोबार करते हैं। सूचना पर पहुंचे दुर्गाकुंड चौकी के उपनिरीक्षक हिमांशु मिश्रा सीढ़ी से फिसलकर गिर गए।

ये भी पढ़ें:यूपी की झोली में आ सकती हैं मेडिकल की 2000 सीटें, एक साल में खुलेंगे कई नए कॉलेज

पिता ने हत्या का आरोप लगाया, जांच की मांग

छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या की गई है। बताया कि शुक्रवार रात बेटी से ठीक से बात हुई थी। आखिर रात में अचानक उसे क्या हो गया। जब वे लोग हॉस्टल पहुंचे, जिस स्थिति में बेटी का शव दिखाया गया, लग रहा है कि उसकी हत्या हुई है। बताया कि संदिग्ध हाल में उसका दरवाजा खुला मिला। इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें