Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bully stopped the wedding procession of a Dalit by showing a gun created a ruckus in the middle of the road

शोहदे ने तमंचा दिखाकर दलित की रोकी बारात, बीच सड़क पर जमकर किया बवाल, पुलिस ने दबोचा

बरेली में एक दबंग ने तमंचा लेकर दलित की बारात रोक दी। फिर जमकर बारातियों के साथ गाली-गलौज की। बारातियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों ने सोशल मीडिया पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 1 Dec 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on
शोहदे ने तमंचा दिखाकर दलित की रोकी बारात, बीच सड़क पर जमकर किया बवाल, पुलिस ने दबोचा

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दबंग ने तमंचा लेकर दलित की बारात रोक दी। फिर बीच सड़क बवाल करने लगा। हालांकि अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये घटना शुक्रवार की है। गांव जगन्नाथपुर के कुंवरपाल की बेटी की बारात सिरौली के ही गांव सोना से आई थी। बारात दिन में बैंड-बाजे के साथ बढ़ रही थी, तभी गांव का युवक तमंचा लेकर आ गया और बारात को वहां रोकने लगा जिस पर बारातियों से उसकी नोंक-झोंक हो गई। बारातियों ने युवक को पकड़ लिया, इसी दौरान उसका तमंचा नीचे गिर गया, यह देखकर वहां और भीड़ जमा हो गई। युवक गाली-गलौच करते हुए और तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गया। बारातियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारियों को अवगत कराया।

अधिकारियों की फटकार के बाद थाना पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र सिंह को पकड़ लिया। शनिवार को युवक को आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बारातियों से भिड़ रहा है और उसका तमंचा भी गिरते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष सिरौली प्रयागराज सिंह का कहना है कि बारात रोकने का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया है। किसी ने कोई शिक़ायत नहीं की है।

ये भी पढ़ें:युवती ने दुल्हन के हाथ में थमाए कागजात, घरवालों ने दूसरे से युवक से करा दी शादी

मंदिर पुजारी ने भी बताया जान का खतरा, वीडियो वायरल

उधर, सिरौली थानाक्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर के ठाकुर जी मंदिर के पुजारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए ग्रामीणों और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। गांव के मंदिर के पुजारी ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने गांव के दो लोगों से जान खतरा बताया हुए कहा कि दो लोगों ने हमें धमकाते हुए कहा कि मंदिर की कमेटी में उन्हें महत्वपूर्ण पद नहीं दिया तो वह पुलिस की मदद से किसी झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।

ये भी पढ़ें:शादी के लिए तैयार था दूल्हा तभी सहबाला ने कर दिया कारनामा, प्रेमिका के साथ फरार
अगला लेखऐप पर पढ़ें