Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom was ready for marriage when Sahabala ran away with his girlfriend

शादी के लिए तैयार था दूल्हा तभी सहबाला ने कर दिया कारनामा, बारात निकलने से पहले प्रेमिका के साथ हुआ फरार

मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बड़े भाई की बारात निकलने की तैयारी थी। उधर छोटे भाई ने गांव की ही लड़की के साथ फरार हो गया। किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर अब आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 27 Nov 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on
शादी के लिए तैयार था दूल्हा तभी सहबाला ने कर दिया कारनामा, बारात निकलने से पहले प्रेमिका के साथ हुआ फरार

यूपी के मिर्जापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। उधर, दूसरी ओर दूल्हा का सहबाला बना उसका छोटा भाई गांव की ही एक किशोरी को लेकर फरार हो गया। इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दूसरी ओर जानकारी होने पर किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की 25 नवंबर को बारात जानी थी। घर पर खुशी का माहौल था। दरवाजे पर डीजे बज रहा था। घर पर महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। सगे संबंधियों समेत अन्य रिश्तदार बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं, दूल्हा भी अपनी शादी को लेकर उत्सुक था। लेकिन जब घर से बारात निकलने वाली थी। तब सहबाला बने दूल्हे का छोटा भाई घर पर दिखाई नहीं दिया। घर के सदस्य उसे खोजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। हालांकि आखिर में घर के लोग बारात लेकर निकल पड़े।

ये भी पढ़ें:सामूहिक विवाह में पहुंचा किराए का दूल्हा, फेरे लेने से पहले ही खुल गई पोल,फिर…

बारात जाने के बाद महिलाएं युवक के बारे में पूछताछ करने लगीं। इसी दौरान जानकारी हुई की दूल्हे के छोटा भाई गांव की ही गैर बिरादरी की किशोरी से प्रेम करता था। जिसे बड़े भाई की शादी के दिन ही लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर किशोरी की मां थाने पहुंचकर आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक महिला द्वारा उसकी बेटी को भगाने का गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है। आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें