Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rented groom caught in mass marriage in baghpat

सामूहिक विवाह में पहुंचा किराए का दूल्हा, फेरे लेने से पहले ही खुल गई पोल, फिर...

बागपत में सामूहिक विवाह के दौरान एक किराए का दूल्हा पकड़ा गया। इससे हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के ही उसे मंडप से दौड़ा दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बागपतTue, 26 Nov 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह में पहुंचा किराए का दूल्हा, फेरे लेने से पहले ही खुल गई पोल, फिर...

यूपी के बागपत के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में मंगलवार को सामूहिक विवाह के दौरान किराए का दूल्हा पकड़े जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल मंडप में फेरों की रस्म शुरू हुई, तो अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान शक होने पर एक दूल्हे को फेरे रुकवाते हुए उठाया और फिर उसके फर्जी साबित होने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के ही मंडप से दौड़ा दिया। बताया जाता है कि युवक दो हजार रुपये में किराये का दूल्हा बनकर आया था। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि युवक फर्जी आधार कार्ड के जरिये विवाह समारोह में शामिल हुआ था।

शासन ने बागपत जनपद को 300 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद प्रोबेशन विभाग ने सामूहिक विवाह योजना के लिए पात्र युवक-युवतियों से आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि तक 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जांच के बाद 265 जोड़े पात्र पाए गए। जिसके बाद मंगलवार को बागपत शहर के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैंडबाजों से लेकर शहनाई तक की व्यवस्था की गई। मंडप सजाए गए। पंडितों को बुलाकार शादी की रस्म शुरू कराई गई, लेकिन इसी बीच एक किराए का दूल्हा फेरों के दौरान पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें:हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

जिला प्रोबेशन अधिकारी तुलिका शर्मा ने बताया कि जिस व्यक्ति ने शादी के लिए आवेदन किया था, वह मंडप में नहीं पहुंचा। उसके स्थान पर दूसरा युवक आया था। जिसे वापस लौटा दिया गया। दूल्हा कुछ पैसे तय करके या किसी लालच में आया था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें