Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride kept waiting with henna on her hands the groom did not come with the wedding procession

हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, जानें वजह

  • उरई में एक दुल्हन मेहंदी लगाकर रातभर दूल्हे का इंतजार करती रह गई। लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस पर वधू पक्ष में खलबली मच गई।लड़की ने पिता के संग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कहा कि अतिरिक्त दहेज नहीं दिया तो लड़के वालों ने लड़के को गायब कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, उरईTue, 26 Nov 2024 06:09 PM
share Share
Follow Us on
हाथों में मेंहदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, जानें वजह

यूपी के उरई में एक युवती हाथों में मेहंदी लगाकर सोमवार रात दूल्हे का इंतजार कर रही थी लेकिन ऐन वक्त दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा और घर से फरार हो गया। जिससे लड़की पक्ष में खलबली मच गई। जब लड़की के पिता ने बारात के न आने पर वर पक्ष से जानकारी की तो पता चला दूल्हा फरार है, जिस पर लड़की के पिता ने एसपी को मामले की शिकायत की। एसपी ने जांच कोतवाली पुलिस को दी है।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बिरिया का है। राजवीर कठेरिया ने बेटी पूजा की शादी कुठौंद थाना क्षेत्र के ऐंको के माता प्रसाद कठेरिया के बेटे विकास के साथ तय की थी। 25 नवंबर सोमवार को माधौगढ़ के शालिनी गेस्ट हाउस से शादी थी। तैयारी भी पूरी हो गई थीं, जहां पूजा अपने हाथों में मेहंदी लगाकर गेस्ट हाउस में बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन देर रात तक गेस्ट हाउस में बारात न आने पर पिता राजवीर को चिंता हुई। उन्होंने लड़के के पिता माता प्रसाद को फोन कर जानकारी ली कि बारात कहां पहुंची, जिस पर लड़के के पिता माता प्रसाद की बात सुन लड़की के पिता के होश उड़ गए। माता प्रसाद ने कहा दूल्हा विकास लापता हो गया है। यह बात सुन लड़की पक्ष में खलबली मच गई। बारात न आने से नाराज पूजा, पिता राजवीर को लेकर कोतवाल पप्पू सिंह यादव के पास पहुंचे। कोतवाल ने दूल्हा के पिता माता प्रसाद से फोन पर बात की।

माता प्रसाद ने कोतवाल को बताया दूल्हा गायब होने की शिकायत कुठौद थाने दी हैं। वहीं हाथों में मेहंदी लगाकर पूजा और उसके परिजन पुलिस एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के पास मंगलवार को पहुंचे, जहां उन्होंने लड़के वालों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाया। जब उन्हें अतिरिक्त दहेज नहीं दिया तो लड़के वालों ने लड़के को गायब कर दिया, वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह को दी है, जिन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की लिए कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें