BJP leader was seen doing obscene acts with dancer by making her sit on his lap video goes viral In Ballia गोद में बिठाकर डांसर के साथ अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBJP leader was seen doing obscene acts with dancer by making her sit on his lap video goes viral In Ballia

गोद में बिठाकर डांसर के साथ अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल

बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम (बरात) का बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा नेता एक डांसर के साथ अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बलियाWed, 14 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
गोद में बिठाकर डांसर के साथ अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल

बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम (बरात) का बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा नेता एक डांसर के साथ अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो अश्लील होने के कारण हम आपको दिखा भी नहीं सकते।

बब्बन सिंह रघुवंशी द किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति हैं। लंबे समय से भाजपा से जुड़े रघुवंशी 1993 में भाजपा की टिकट पर बांसडीह विस सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। फेसबुक पर वायरल वीडियो में भाजपा नेता डांसर को गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। पूछने पर उनका कहना है कि साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है। इसके पीछे पार्टी के ही कुछ लोगों का साजिश है। पिछले दिनों दुर्गीपुर के ग्राम प्रधान की बरात बिहार में गई थी। वहीं पर साजिश के तहत वीडियो बनाया गया है। खुद को परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बताया। कहा कि हमारी भतीजी स्वाति सिंह की शादी उनसे हुई है।

हमारे खिलाफ साजिश रची गई है, एसपी को दूंगा लिखित शिकायत

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा, हमारी छवि खराब करने की साजिश रची गई है। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया। भाजपा नेता ने विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर उन्हें बदनाम करने का आरेप लगाया है। उनका कहना है कि वह बिहार में एक शादी समारोह में गए थे। वहां विधायक केतकी के सिंह के पति और उनके लोग मौजूद थे। उन्होंने ने ही मेरा गलत तरीके से वीडियो बनाया है। हम ऐसा काम नहीं कर सकते। हमारी उम्र हो गई। आज तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह बलिया एसपी से मिलकर लिखित शिकायत देंगे। उधर, बांसडीह विधायक का कहना है कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। कहा कि मेरा नाम वह जबरिया इस मामले में घसीट रहे हैं। मेरा कोई लेना-देना नहीं है।