Technical Issues Halt Aadhaar Registration at Balrampur Post Office तकनीकी खामियों के चलते एक सप्ताह से नहीं बन रहा आधार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTechnical Issues Halt Aadhaar Registration at Balrampur Post Office

तकनीकी खामियों के चलते एक सप्ताह से नहीं बन रहा आधार

Balrampur News - बलरामपुर के मुख्य डाकघर में तकनीकी खामियों के कारण आधार बनाने का काम एक सप्ताह से ठप है। लोग आधार बनवाने और संशोधन के लिए परेशान हैं। डाकघर में रोज़ सुबह लंबी लाइन लगती थी, लेकिन अब ग्रामीण लोग निराश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 29 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
तकनीकी खामियों के चलते एक सप्ताह से नहीं बन रहा आधार

बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य डाकघर में तकनीकी खामियों के कारण एक सप्ताह से आधार बनाने का काम ठप है। लोग आधार बनवाने व संशोधन के लिए भटक रहे हैं। आधार को लेकर जिले में मारामारी है। सर्वाधिक आधार कार्ड मुख्य डाकघर में ही बनाए जाते थे। सुबह पांच बजे से ही लम्बी लाइन लग जाती थी। इधर एक सप्ताह से अचानक आधार बनाने का काम रोक दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोग भोर में आते हैं जिन्हें बैरंग लौटना पड़ता है। आधार कार्यालय खुलता है और कर्मचारी भी मौजूद रहते हैं, लेकिन काम नहीं होता। आधार बनवाने आए राम जियावन, सरजू प्रसाद, मंगल प्रसाद, बलरामपुर, साजिद अली, शरीफुन्निशा आदि ने बताया कि उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। पोस्ट मास्टर ऋषिदेव मिश्र ने बताया कि तकनीकी खामियों के चलते आधार बनाने का काम ठप है। खामियों को दूर कराकर शीघ्र ही आधार बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।