Mayor Prashant Singhal Inaugurates New Cooling Points in Aligarh गर्मी के बीच क्वार्सी चौराहे व एटा चुंगी पर कूलिंग प्वाइंट की शुरूआत, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsMayor Prashant Singhal Inaugurates New Cooling Points in Aligarh

गर्मी के बीच क्वार्सी चौराहे व एटा चुंगी पर कूलिंग प्वाइंट की शुरूआत

Aligarh News - मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गर्मी से राहत के लिए दो नए कूलिंग प्वाइंट का उद्घाटन किया। ये कूलिंग प्वाइंट क्वारसी चौराहे और एटा चुंगी पेट्रोल पंप के पास स्थापित किए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के बीच क्वार्सी चौराहे व एटा चुंगी पर कूलिंग प्वाइंट की शुरूआत

फोटो.. मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त ने दोनों पेयजल केंद्रों का किया उद्घघाटन अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता भीषण गर्मी के बीच बुधवार को मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने दो कूलिंग प्वाइंट की शुरूआत की। आने जाने वाले राहगीरों को पीने के लिए ठंडा पानी व बैठने के लिए छांव मिलेगी। बढ़ती गर्मी में नागरिकों को राहत देने के लिए महापौर प्रशांत सिंघल के निर्देश पर छायादार कूलिंग प्वाइंट बनाए गए। क्वारसी चौराहे निकट कमिश्नरी रोड और एटा चुंगी पेट्रोल पंप के पास दो नए अस्थाई कूलिंग प्वाइंट शुरू कर दिए हैं। महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पार्षद वार्ड 24 में पार्षद बॉबी कुमार व वार्ड 57 में सुभाष चंद शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दो शुभारंभ किया।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा बढ़ती गर्मी में नगर निगम के कूलिंग प्वाइंट से राहत मिलेगी। घड़े का ठंडा पानी, बैठने के लिए कुर्सी व कूलर के साथ साथ सुरक्षा भी मिलेगी। इस मौके पर पार्षद हरीओम महावीर, जगदीश महाजन, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह, नाज़िर संजय सक्सेना, अर्बन कम्पनी प्रोजेक्ट हेड एहसान सैफी, रीतेश, अहसान रब, देश दीपक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।