Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़154 special trains will run from today on Mauni Amavasya for mahakumbh prayagraj, free travel in shuttle buses too

महाकुंभ के लिए मौनी अमावस्या पर आज से चलेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें, शटल बसों में फ्री यात्रा भी

  • महाकुंभ के लिए मौनी अमावस्या पर आज से 154 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। वहीं वहीं मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए मौनी अमावस्या पर आज से चलेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें, शटल बसों में फ्री यात्रा भी

पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 28 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिये 154 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट व गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिए चलेंगी। इसमें 28 जनवरी को 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 21 गाड़ियां चलाई एंगी। 29 जनवरी को कुल 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 24 गाड़ियां चलाई जायेंगी। 30 जनवरी को 21 व वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 गाड़ियां चलाई जाएंगी। 31 जनवरी को कुल 07 तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 गाड़ियां चलाई जाएंगी।

वहीं मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। शहर में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा। सभी अस्थाई बस अड्डों और एयरपोर्ट से शटल बसों का संचालन किया जाएगा।

45-45 शटल बसें प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास रिजर्व रखी गई हैं। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ 40 बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। जबकि प्लेटफार्म नंबर छह नंबर की ओर 30 शटल बसों का इंतजाम किया गया है। वहीं 80 बसें डीएफसी मैदान पर आरक्षित रखी गई हैं। जरूरत पड़ने पर यहां से बसों का संचालन होगा।

ये भी पढ़ें:अयोध्या रोड पर कल से 2 दिन रूट डायवर्जन, इन वाहनों की रहेगी नो-एंट्री
ये भी पढ़ें:महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले अयोध्या में रामनवमी,काशी में देवदीपावली जैसा रेला
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे भक्तों से अयोध्या जाम, 25 लाख ने डुबकी लगाई, 3 लाख को दर्शन

इन रूटों पर चलेंगी बसें

● हबूसा मोड़ से अंदावा तक।

● फूलपुर से अंदावा तक।

● सरस्वती हाईटेक सिटी से लेप्रोसी चौराहा तक।

● धनुहा ग्राम से लेप्रोसी चौराहा तक।

● गौहनिया से लेप्रोसी चौराहा तक।

● चाकघाट से लेप्रोसी चौराहा तक।

● बेला कछार से भारत स्काउट गाइड स्कूल तक।

● शिवगढ़ से भारत स्काउट गाइड स्कूल तक।

● नवाबगंज से भारत स्काउट गाइड स्कूल तक।

● नेहरू पार्क से हिंदू हॉस्टल तक।

● पूरामुफ्ती से हिंदू हॉस्टल तक।

● एयरपोर्ट से हिंदू हॉस्टल तक।

अगला लेखऐप पर पढ़ें