Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya crawls in jam as devotees returning from Prayagraj Maha Kumbh reaches to dip in Saryu and Ram Lalla Darshan

महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं से अयोध्या जाम, सरयू में 25 लाख ने डुबकी लगाई, 3 लाख को रामलला के दर्शन

  • प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का हुजूम अयोध्या पहुंचने से शहर की हर सड़क, हर गली सोमवार को पूरे दिन जाम रही। अनुमान है कि सरयू में 25 लाख लोगों ने डुबकी लगाई जबकि 3 लाख श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन मिले।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, संवाददाता, अयोध्याMon, 27 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं से अयोध्या जाम, सरयू में 25 लाख ने डुबकी लगाई, 3 लाख को रामलला के दर्शन

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से गंगा नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं का बहुत बड़ा हुजूम सोमवार को राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गया। राम नगरी में सोमवार को दर्शन के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सोमवार को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। सरयू में 25 लाख से ऊपर लोगों ने डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ की वजह से जिला प्रशासन की सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हाईवे से लेकर अयोध्या शहर में एक-एक गली पूरे दिन जाम से पस्त रही।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन रामलला के दर्शन के लिए लगगई थी। लगभग 1 किलोमीटर लंबी लाइन सुबह से ही दरबार तक पहुंचने के लिए लग गई। टेढ़ी बाजार से लेकर जन्मभूमि पथ तक और दूसरी ओर यूनियन बैंक से बिरला गेट तक तिल रखने की जगह नहीं थी। प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ के टूर प्लान में रामलला दर्शन के मद्देनजर अयोध्या में भी प्रशासन चौकसी बरत रहा है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर प्रशासनिक व्यवस्था और तैयारियों की अग्निपरीक्षा होगी जिस दिन प्रयागराज में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज स्टेशन पर Entry और Exit का रास्ता बदला
ये भी पढ़ें:महाकुंभ यात्रा के दौरान बुजुर्गों-बच्चों का ऐसे रखें ध्यान, बरतें ये सावधानी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ भीषण हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अयोध्या की तरह 'राम मंदिर' तैयार, दर्शन के लिए देना होगा शुल्क

जन्मभूमि पथ पर लाइन में लगी एक वृद्धा श्रद्धालु की सोमवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि दोपहर 12:30 बजे के करीब जन्मभूमि पथ पर लाइन में लगी हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले अमर सिंह की 62 वर्षीय पत्नी विमला देवी भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। आनन-फानन में उन्हें पड़ोस के श्रीराम हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के साथ रहे उनके भतीजे ने बताया कि विमला देवी हृदय रोग की मरीज थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें