Hindi Newsफोटोखेलअभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी बेकार, ये हैं IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर

अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी बेकार, ये हैं IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन वे अभी भी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हैं। उनसे पहले 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ये करिश्मा 40 से कम गेंदों में कर चुके हैं।

Vikash GaurSun, 13 April 2025 12:18 PM
1/6

अभिषेक अभी भी टॉप 5 से बाहर

अभिषेक शर्मा ने भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 40 गेंदों में शतक ठोका है, लेकिन वे अभी भी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हैं। एक बल्लेबाज ने तो महज 30 गेंदों में शतक जड़ा हुआ है। उनके बारे में जान लीजिए।

2/6

क्रिस गेल का कमाल

IPL के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने महज 30 गेदों में शतक ठोका हुआ है। आरसीबी वर्सेस पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ उन्होंने बेंगलुरू में 2013 में ये कारनामा किया था।

3/6

पठान का प्रहार

आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 37 गेंदों मे शतक जड़ा है। उन्होंने 2010 में आरआर वर्सेस एमआई मैच में मुंबई के मैदान पर ये करिश्मा किया था।

4/6

किलर मिलर का तूफान

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 38 गेंदों में आईपीएल में शतक जड़ा हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मोहाली में 2013 में ये कमाल किया था।

5/6

हेड ने दिया हेडक

ट्रैविस हेड आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने पिछले सीजन 39 गेंदों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आरसीबी के खिलाफ बेंगुलरू में तूफानी शतक जड़ा था।

6/6

प्रियांश का पराक्रम

पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ इसी साल मुल्लानपुर में 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। अभिषेक वर्मा ने 40 गेंदों में शतक जड़ा है और वे लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।