Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fire broke out after collision between 2 cars in Haldwani 1 dead 5 seriously injured

हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल

जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। रविवार दोपहर को हल्द्वानी में दो कारों के बीच सीधे टक्कर हुई है। हादसे के बाद दोनों कारें जलकर राख हो गईं हैं। हल्द्वानी सड़क हादसों में दो की मौत, दो कारें जलकर राख

हल्द्वानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एमकॉम की छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसा रामपुर रोड तो दूसरा चोरगलिया क्षेत्र में हुआ।

दूसरे हादसे में चोरगलिया में दो कारें आमने-सामने टकराने के बाद जलराख राख हो गईं। दोनों हादसों में गंभीर रूप से घायल सात लोगों का एसटीएच में उपचार चल रहा है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी से जा रही कार की चोरगलिया स्थित प्रतापपुर के पास सितारगंज से आ रही ऑल्टो कार से भीषण टक्कर हो गई।

हादसे में ऑल्टो कार चालक पिथौरागढ़ के गिजगड़ा, झूलाघाट निवासी 52 वर्षीय पुष्कर गोबाड़ी पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा 22 वर्षीय मयंक गोबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र किसी काम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।

वहीं दूसरी कार सवार लखीमपुर निवासी पर्यटक आरईएस इंजीनियर 35 वर्षीय विकास पुत्र लाल सिंह, उनकी पत्नी 28 वर्षीय ऋतु के अलावा दो बच्चे पांच वर्षीय सूरज, तीन वर्षीय सूभी और एक रिश्तेदार की बेटी 16 वर्षीय अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी नैनीताल घूमने आए थे। कार खुद विकास चला रहे थे।

लौटते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। प्रतापपुर मोड़ के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। चंद मिनटों में कारें जलकर राख हो गईं। इधर, रविवार को रामपुर रोड पर पंचायत घर के पास भी स्कूटी सवार दो युवतियों को रोडवेज बस ने कुचल दिया।

हादसे में मानपुर पश्चिम निवासी एमकॉम की छात्रा 22 वर्षीय भावना जोशी की मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी बस चालक फरार है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है। हादसे में मारे गए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

----

फोटो:

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें