Hindi Newsफोटोखेलजसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार या आर अश्विन…किसने डाली IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल? देखें लिस्ट

जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार या आर अश्विन…किसने डाली IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल? देखें लिस्ट

p

Lokesh KheraThu, 27 March 2025 06:16 PM
1/7

IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज

आईपीएल में पिछले दो सीजन में गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई है, मगर आज हम आपको टूर्नामेंट के कुछ किफायती गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाल बल्लेबाजों को परेशान किया है। बता दें, टॉप-6 गेंदबाजों में 5 भारतीय हैं।

2/7

जसप्रीत बुमराह

चोट के चलते क्रिकेट से दूरी बनाए हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1292 गेंदों के साथ लिस्ट में सबसे अखिरी 6ठे पायदान पर हैं।

3/7

हरभजन सिंह

2021 में आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले भज्जी इस लिस्ट में 1312 डॉट गेंदों के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

4/7

पीयूष चावला

इस लिस्ट में एकमात्र लेग स्पिनर पीयूष चावला ही हैं, उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 1358 डॉट गेंदें डाली है।

5/7

आर अश्विन

पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन 1612 गेंदों के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। अश्विन इस साल सीएसके की टीम का हिस्सा हैं।

6/7

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज का यह धाकड़ स्पिनर इस लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र विदेशी गेंदबाज है। नरेन ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 1636 डॉट गेंदें डाली है।

7/7

भुवनेश्वर कुमार नंबर-1

इस साल आरसीबी का हिस्सा बने भुवनेश्वर कुमार सर्वाधिक 1729 डॉट गेंदों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। भुवी ने टूर्नामेंट में कुल 3910 गेंदें डाली है, जिसमें 44 प्रतिशत डॉट गेंदें हैं।