सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत
Bulandsehar News - अनूपशहर के वीरपुर गांव में सड़क पार करते समय 40 वर्षीय राम खिलाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह भूमिहीन था और खेतों में मजदूरी करता था। पुलिस...

अनूपशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर में सड़क पार करते समय ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हायर सेंटर ले जाते समय ग्रामीण की मौत हो गई। गांव वीरपुर निवासी 40 वर्षीय राम खिलाड़ी पुत्र शौदान सिंह शनिवार कि देर सांय खेत पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी अलीगढ़ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने टककर मार दी और मौके फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल राम खिलाड़ी को डिबाई स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया वहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रामखिलाड़ी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राम खिलाडी भूमिहीन था, उसकी शादी नहीं हुई थी खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।