पुनौराधाम में श्रीरामभद्राचार्य महाराज की राम कथा आज से
सीतामढ़ी में जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज की नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ पुनौराधाम जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर में सोमवार से होगा। कथा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और महाराज सोमवार सुबह...

सीतामढ़ी। जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज की नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ सोमवार से पुनौराधाम जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित सीता प्रेक्षागृह में होगा। पुनौरा धाम जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति एवं मिथिला राघव परिवार के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्रीराम भद्राचार्य अपने निजी वाहन से सोमवार की सुबह पुनौरा धाम जानकी मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर पहुंचते ही जानकी जी का दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे।कथा संयोजक के मुताबिक जगत गुरु के रहने की व्यवस्था जानकी मंदिर के सामने नारायण विवाह भवन में की गई है।श्रीराम कथा शाम को सीता प्रेक्षा गृह में आयोजित की गई है।जिसकी तैयारी एक सप्ताह पूर्व से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।