भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों के जरिए नाबाद 100 रन बनाए। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रिकी पोटिंग को पछाड़ दिया है। कोहली लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 547 इंटरनेशनल मैचों में 27,503 रन हैं। वह 82 शतक और 142 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 28,016 रन बनाए। उन्होंने 71 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकीं। वहीं, पोटिंग के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 146 अर्धशतकीय पारियां निकलीं।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 560 मैचों में 25,957 रन जुटाए। जयवर्धने ने 54 सेंचुरी और 136 फिफ्टी जमाईं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 24 साल के करियर में 664 मैचों में 34,357 रन जोड़े। सचिन ने कुल 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए।
सचिन के बाद फेहरिस्त में कुमार संगाकारा का नाम है। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज संगाकारा ने 594 मैचों में 28,016 रन जुटाए। उनके बल्ले से 63 शतक निकले। उन्होंने अपने करियर में 153 अर्धशतक जड़े।