विराट कोहली आगामी सीरीज में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्हें लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के लिए 206 रनों की जरूरत है। स्टार क्रिकेटर कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 36 वनडे मैचों में 41.87 की औसत से 1340 रन बनाए हैं। वह फिलहाल लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के विरुद्ध कुल 48 वनडे मुकाबले खेले। दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने इस दौरान 46.84 की औसत से 1546 रन जुटाए।
भारत के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी अंग्रेजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 वनडे मैचों में 1523 रन जोड़े। युवराज का 50.76 का शानदार औसत है।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 37 वनडे मुकाबलों में 44.09 की औसत से 1455 रन बनाए। कोहली को सचिन को पछाड़ने के लिए 116 रनों की दरकार है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंग्लैंड के सामने 37 वनडे में 41.62 की औसत से 1207 रन जुटाए। वहीं, सूची में छठे और सातवें पायदान पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बेल और केविन पीटरसन हैं। बेल ने भारत के खिलाफ 31 वनडे में 43.07 की औसत से 1163 रन बटोरे। पीटरसन ने भारत के विरुद्ध 45.52 की औसत से 1138 रन जोड़े।