भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 77.88 की शानदार औसत और 101.59 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन सेंचुरी और तीन फिफ्टी निकलीं।
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ने 17 मैचों में 52.73 की औसत से 791 रन जोड़े। उनका इस दौरान 88.77 का स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जमाया।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 41.22 की औसत और 84.80 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बटोरे। उन्होंने 22 मैचों में पांच अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीकपर-बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 22 मैचों में 37.94 की औसत से 683 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक ठोका और चार अर्धशतक लगाए।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 73.88 की जबर्दस्त औसत से 665 रन बटोरे। उनका स्ट्राइक रेट 85.92 का रहा। गांगुली के बल्ले से तीने शतक और इतने ही निर्धशतक निकले।