चाकुलिया नगर पंचायत: खुले में शौच के लिए एक किमी दूर जाने को अभिशप्त हैं सबर महिलाएं
चाकुलिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों के महत्व पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन सबर परिवारों को नगर पंचायत के सामने खुले में शौच के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। नगर पंचायत प्रशासन ने...

चाकुलिया: स्वच्छ भारत अभियान के दौर में स्वच्छता को लेकर शौचालय के महत्व से संबंधित सरकारी नारे " मन का मंदिर देवालय और तन का मंदिर शौचालय", बेटी देंगे उस घर में शौचालय होगा जिस घर में" खूब प्रचलित हुए। शहर से लेकर गांवों तक जागरूकता फैलाने के लिए इन नारों को दीवारों पर लिखा गया। घर - घर शौचालय निर्माण की सुनामी चली। मगर विडंबना है कि चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के सामने भारत सरकार की भूमि पर बसे सबर परिवारों को खुले में शौच करने के लिए एक किलोमीटर दूर जंगल झाड़ियां में जाना पड़ता है। क्योंकि नगर पंचायत प्रशासन की उपेक्षा से इन गरीबों के लिए शौचालय नहीं बना है। यह स्थिति महिलाओं के लिए कष्टदायक बनी है। क्योंकि रात्रि में भी महिलाओं को शौच के लिए झाड़ियों में जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें भोर और शाम होने का इंतजार करना पड़ता है। जानकारी हो कि भारत सरकार के उक्त जमीन पर करीब 12 सबर परिवार वर्षों से निवास करते हैं। झुग्गी झोपड़िया में अपना आशियाना बनाया है। इनका वोटर लिस्ट में नाम भी है। अंत्योदय राशन कार्ड भी मिला है। मगर इनके लिए नगर पंचायत प्रशासन ने एक शौचालय मुहैया नहीं कराया है। लिहाजा सबर परिवार के लोग खुले में ही शौच करने के लिए लगभग एक किलोमीटर दूर एफसीआई गोदाम के आसपास झाड़ियों में जाते हैं। सबर परिवारों ने शौचालय निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाई। मगर कोई पहल नहीं हुई। आश्चर्य इस बात का है कि संपन्न लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने नियमों की अनदेखी कर भारत सरकार की उक्त जमीन पर ही लाखों रुपए खर्च कर पीसीसी सड़क का निर्माण करवा दिया। मगर भारत सरकार की जमीन होने के नियमों का हवाला देकर गरीबों के लिए एक शौचालय का निर्माण नहीं कराया। बस्ती के विजय सबर, सुनील सबर, सरजू सबर , गेंदा सबर, जानी सबर, पद्मावती सबर, संगीता सबर, हीरामनी सबर, रवीना सबर ,पार्वती सबर, गीता सबर ने कहा कि एक शौचालय का होना जरूरी है। इस संबंध में नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने कहा कि यह मामला संज्ञान में है। शौचालय निर्माण की दिशा में पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।