Multibagger penny stock: साल 2025 शेयर बाजार के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है। जनवरी महीने में बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान टाटा ग्रुप के ट्रेंट समेत कई शेयरों ने खराब परफॉर्मेंस दिए, जिन्होंने पिछले साल शानदार रिटर्न दिए थे। हालांकि, गिरावट भरे मार्केट में भी शानदार रिटर्न दे रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस साल अब तक 28 कारोबारी दिन में ही शानदार रिटर्न द दिया है। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. फाइनेंशियल सर्विस कंपनी डीजेएस स्टॉक एंड शेयर्स लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 140% तक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1 जनवरी को 1.52 रुपये (7 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) के भाव पर थे और वर्तमान में इसकी कीमत 3.60 रुपये है। कंपनी स्टॉक ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और निवेश परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
2. श्री चक्र सीमेंट लिमिटेड डीजेएस स्टॉक एंड शेयर्स लिमिटेड भारत की प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 3.46 रुपये (1 जनवरी 2025 का बंद प्राइस) से बढ़कर 10.33 रुपये (7 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) पर आ गए। इस दौरान इसने करीबन 200% तक का रिटर्न दिया है।
3. हिलटोन सॉफ्टवेयर एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड यह आईटी सर्विस प्रोवाडर कंपनी है। कंपनी के शेयर इस साल 22 रुपये (1 जनवरी 2025 का बंद प्राइस) से बढ़कर 48.72 रुपये (7 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) तक आ गए। इस दौरान इसमें 120% तक की तेजी देखी गई।
4. वी आर वुडार्ट लिमिटेड वी आर वुडार्ट लिमिटेड लकड़ी के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति में अग्रणी कंपनी है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 146% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये (1 जनवरी 2025 का बंद प्राइस) से बढ़कर 15.64 रुपये (7 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) तक पहुंच गई।
5. नेचुराइट एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड कृषि प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज नेचुराइट एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 185% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 120 रुपये (1 जनवरी 2025 का बंद प्राइस) से बढ़कर 339.55 रुपये (7 फरवरी 2025 का बंद प्राइस) तक आ गई।