एक जमात जो धर्म का उड़ाती है मजाक, बागेश्वर धाम से विपक्ष पर बरसे मोदी, धीरेंद्र शास्त्री की भी तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बागेश्वर धाम के बालाजी मंदिर में पूजा की और कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे और बालाजी मंदिर में पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी ने कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं की एक जमात धर्म का मजाक उड़ाती है, उसका उपहास करती है, लोगों को बांटने में लगी हुई है और कई बार विदेशी ताकतें भी ऐसे नेताओं का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करती हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सदियों से हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में डूबे इस तरह के लोग हमारी आस्था, विश्वास, मंदिरों, धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ऐसे लोग हमारे त्योहारों, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग कर के हमारे धर्म और संस्कृति पर हमला करने का दुस्साहस करते हैं। उनका एजेंडा हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना है।
पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय जब हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना नेताओं की एक जमात का एजेंडा बन गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश में एकता के मंत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं। वह लंबे समय से यह काम कर रहे हैं। अब वह समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प पर पहुंचे हैं। यह कैंसर संस्थान बनाने की योजना है। यानी अब यहां बागेश्वर धाम में आपको भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। मोदी ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी। अगले 3 वर्षों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बना लिया था। अब 'सबका साथ, सबका विकास' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'...
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम... ये एक ओर अध्यात्म तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना का केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। पीएम मोदी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। यदि इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो यह एकता का महाकुंभ नजर आता है। इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स और स्वयंसेवक समर्पित और सेवाभाव से लगे हुए हैं। इसमें पुलिसकर्मियों ने पूरी नम्रता के साथ एक साधक की तरह काम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।