भोलेबाबा का त्योहार नजदीक आ रहा है। भक्त भोलेनाथ के विवाह की तैयारियां जोरों से करते हैं। घर से लेकर मंदिर तक शिवलिंग पर अभिषेक के साथ ही पूजा-पाठ और व्रत-उपवास किया जाता है। अब खास पूजा के लिए मंदिर को रंगोली और वंदनवार से सजाते हैं। घर के मंदिर में भोलेनाथ की पूजा करनी है तो बनाएं ये सुंदर शिवलिंग के डिजाइन वाली रंगोली। सब आपकी कलाकारी की खूब तारीफ करेंगे।
पांच पंखुड़ियों वाले फूल के साथ शिवलिंग की डिजाइन बनाएं। ये रंगोली बनाना बिल्कुल आसान है और कम जगह या ज्यादा जगह दोनों में आसानी से बनकर रेडी हो जाएगी। (इमेज क्रेडिट- khushbu_creative_corner)
आसान रंगोली बनानी है तो कमल के फूल के ऊपर शिवलिंग की डिजाइन बनाएं और साथ ही रंगों से थोड़ी कलाकारी करें। ये आपके मंदिर में सुंदर दिखेगी। (इमेज क्रेडिट- neeta_rangoli_and_art)
शिवलिंग बनाने के साथ फूल और दीयों की मदद से इस रंगोली को सजाएं। आंगन, मंदिर ये रंगोली किसी भी घर के कोने में सुंदर दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- varsha_rangoli)
घर के मंदिर में रंगोली की कुछ अट्रैक्टिव डिजाइन बनाना चाहती हैं तो बड़े या छोटे आकार में ये शिवलिंग को बनाएं। ये काफी अट्रैक्टिव दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- shivaayrangoliarts)
रंगोली के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं तो शेडेड कलर में शिवलिंग का ये पैटर्न तैयार करें। ये रंगोली डिजाइन भी बिल्कुल हट कर दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- colors.of.my.dreams)
घर को छोटे से मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर रंगोली सजाना चाहती हैं तो बस एक कलरफुल सर्किल में ऊं लिखकर बनाएं। ये डिजाइन अट्रैक्टिव दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- khushbu_creative_corner)