Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलट्रेंड में चल रहीं ऐसी सुंदर मेहंदी की डिजाइन, हर मौके पर दिखेगी परफेक्ट

ट्रेंड में चल रहीं ऐसी सुंदर मेहंदी की डिजाइन, हर मौके पर दिखेगी परफेक्ट

Latest Mehndi Design: शादी-विवाह के मौके पर मेहंदी लगाने के लिए मिनिमम और ट्रेंडी डिजाइन खोज रहीं तो इन अट्रैक्टिव हिना पैटर्न को देख लें।

AparajitaSat, 22 Feb 2025 07:00 PM
1/7

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

शादी हो, सगाई या फिर त्योहार, हाथों पर मेहंदी बेहद खूबसूरत लगती है। लड़कियों को मेहंदी लगाना पसंद होता है और इसे शुभ भी माना जाता है। तो अगर आप हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए लेटेस्ट डिजाइन खोज रही हैं तो इन फोटोज को जरूर सेव कर लें। इन दिनों मेहंदी की ये सारी डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहीं और शादी, सगाई से लेकर त्योहार के मौके पर परफेक्ट दिखेंगी। देखें मिनिमल पैटर्न की ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन।

2/7

फ्लावर मेहंदी डिजाइन

मिनिमल मेहंदी डिजाइन हाथों पर सजाना चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन को ट्राई करें। ये सगाई से लेकर शादी और फेस्टिव सीजन में हाथों पर सुंदर दिखती है। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)

3/7

फूल-पत्ती वाली डिजाइन

बैक हैंड या फ्रंट हैंड दोनों पर पत्तियों की ये सुंदर डिजाइन आसानी से बनाई जा सकती है। इस तरह की मिनिमम डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)

4/7

बैक हैंड पर बनाएं फूलों का जाल

मिनिमम मेहंदी की डिजाइन हाथों पर लगाना चाहती हैं जो बिल्कुल आसान हो तो इस तरह से फूलों का जाल बना लें। ये सिंपल हिना डिजाइन अट्रैक्टिव दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)

5/7

मांडला पैटर्न डिजाइन

मांडला डिजाइन बनाना नहीं आता तो इस पैटर्न पर सिंपल राउंड शेप डिजाइन को भी हथेली पर बना सकती हैं। साथ ही उंगलियों पर मिनिमम डिजाइन बनाने से हैंड अट्रैक्टिव दिखते हैं। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)

6/7

पाकिस्तानी डिजाइन

मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं या फिर किसी प्रोफेशनल से लगवाने वाली हैं तो पाकिस्तानी मेहंदी की ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)

7/7

पाकिस्तानी हिना डिजाइन

फुल हैंड मेहंदी लगानी है तो ब्राइडल से लेकर दुल्हन की भाभी के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। जिसे प्रोफेशनल से हाथों पर लगवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- world_henna_artist)