लंबी कूद में प्राची और उदय अव्वल
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। म्यूजिकल चेयर में अनुराग पहले, वॉलीबाल में प्रबंधन विभाग पहले, और लम्बी कूद में प्राची और उदय ने क्रमशः...
उत्तरी झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। म्यूजिकल चेयर में अनुराग प्रथम, सोनिया द्वितीय व सोहैल तृतीय रहे। वॉलीवाल में प्रबन्धन विभाग प्रथम व फार्मेसी विभाग द्वितीय स्थान पर रहा। लड़कियों की लम्बी कूद में प्राची प्रथम, अनामिका द्वितीय व श्रद्धा तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की लम्बी कूद में उदय प्रथम, आदित्य भूषण द्वितीय व मोहित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। समापन अवसर में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो पीएस राणा ने मुख्य अतिथि स्वामी विश्वपाल जयंत व मेजर डा वीरपाल विद्यालंकार को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। प्रतिकुलपति ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। यह न केवल नीरसता को दूर कर मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करता है। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि कमजोरी पर विजय व कर्म पर विश्वास हो तो सफलता निश्चित होती है। इसके बाद विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार मुख्य अतिथि और प्रतिकुलपति के द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर फार्मेसी के प्राचार्य डॉ के सरवानन, डॉ अनुज, डॉ दिव्या, राहुल राजपूत, गुरजंट सिंह, विकास पाल, शैलैश, सुमन, रक्षन्दा, उज्जवल, मिलन, कमल, हर्षित शर्मा, शशि, ब्रजेश, मुकेश, सुभाष, रवि, ज्योति नेगी, साक्षी, जूही, ऋतु, मीनू, श्वेता, इतिका, फरहत, रुचि, विकास, मीना, गौरव, आकांक्षा, पिंकी, योगिता, कुसुम, रूपाली आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।