akshaya tritiya rangoli designs dhan laxmi vishnu rangoli patterns shri yantra swastik kolam rangoli designs Rangoli Designs : अक्षय तृतीया पर बनाएं धनलक्ष्मी से लेकर श्री यंत्र रंगोली, शुभता से भर जाएगा घर
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलRangoli Designs : अक्षय तृतीया पर बनाएं धनलक्ष्मी से लेकर श्री यंत्र रंगोली, शुभता से भर जाएगा घर

Rangoli Designs : अक्षय तृतीया पर बनाएं धनलक्ष्मी से लेकर श्री यंत्र रंगोली, शुभता से भर जाएगा घर

Akshaya Tritiya Rangoli Designs: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लक्ष्मी-विष्णु थीम पर रंगोली के कुछ यूनिक पैटर्न ट्राई करना चाहते हैं तो बना कर सकते हैं ये अनोखे रंगोली डिजाइन।

Manju MamgainTue, 29 April 2025 03:18 PM
1/7

अक्षय तृतीया शुभ रंगोली पैटर्न

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का बेहद खास महत्व माना गया है। इस साल यह पावन पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक,अक्षय तृतीया के त्योहार पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है। अगर आप भी इस अवसर पर लक्ष्मी-विष्णु थीम पर रंगोली के कुछ शुभ और यूनिक पैटर्न ट्राई करना चाहते हैं तो ट्राई कर सकते हैं ये अनोखे रंगोली डिजाइन। Pic Credit: Pinterest

2/7

धनलक्ष्मी रंगोली

अक्षय तृतीया के इस रंगोली डिजाइन में माता लक्ष्मी के धनलक्ष्मी स्वरूप को दर्शाने के लिए सिक्कों, सोने की माला और कमल के फूलों का पैटर्न बनाकर दिखाया गया है। आप भी इस तरह के रंगोली डिजाइन को बनाते समय सुनहरे और लाल रंगों का उपयोग करते हुए किनारों पर दीये सजा सकते हैं। Pic Credit: reshma sovishiya Pinterest

3/7

पारंपरिक कोलम रंगोली

दक्षिण भारतीय शैली का फेमस कोलम डिजाइन में ज्यादातर फूलों के पैटर्न देखने को मिलते हैं। अक्षय तृतीया के लिए इस तरह का रंगोली डिजाइन भी शुभ माना जाता है। Pic Credit: Pinterest

4/7

श्री यंत्र रंगोली

श्री यंत्र सौभाग्य और धन को आकर्षित करता है। इस रंगोली डिजाइन को बनाकर केंद्र में एक कमल भी बनाएं। Pic Credit: Shree Lalitam Pinterest

5/7

स्वास्तिक रंगोली

रंगोली के इस डिजाइन में केंद्र में स्वास्तिक बनाकर आप चारों ओर छोटे दीये और फूलों का पैटर्न बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस तरह की रंगोली घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है। Pic Credit: Pinterest

6/7

लक्ष्मी-विष्णु थीम रंगोली

अक्षय तृतीया के दिन आप लक्ष्मी-विष्णु थीम वाली इस तरह की रंगोली भी अपने घर के आंगन में बना सकती हैं। यह रंगोली ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगती है बल्कि घर को पॉजिटिविटी से भी भर देती है। Pic Credit: Rajiv Malik Pinterest

7/7

लक्ष्मी पैर रंगोली डिजाइन

अगर आप रंगोली की दुनिया में नए हैं और रंगों के साथ आपकी दोस्ती नई है तो इस तरह का रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। रंगोली के इस डिजाइन में दो रंगों का यूज करते हुए आप मां लक्ष्मी के पैरों को अपने आंगन में उकेरते हुए शुभता का आशीष पा सकते हैं। Pic Credit: Pinterest