Hindi NewsफोटोमनोरंजनNetflix this week: इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का पूरा है इंतजाम, नेटफ्लिक्स पर आएंगी ये फिल्में और सीरीज

Netflix this week: इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का पूरा है इंतजाम, नेटफ्लिक्स पर आएंगी ये फिल्में और सीरीज

Netflix this week release: वीकेंड पर घर बैठे रिलैक्स करना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स ने कर दिया है मनोरंजन का पूरा इंतजाम। जानिए इस हफ्ते रिलीज होने जा रहीं कमाल की फिल्में और वेब सीरीज।

Puneet ParasharSat, 26 April 2025 05:12 PM
1/7

नेटफ्लिक्स अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। कुछ नए शोज रिलीज होने जा रहे हैं जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम है। तो चलिए जानते हैं इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट।

2/7

शेफ्स टेबल

एमी नॉमिनेटेड वेब सीरीज 'शेफ्स टेबल - लीजेंड्स' 28 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। दुनिया के चार सबसे नामचीन शेफ्स में होगा मुकाबला जो दुनिया का खाने को लेकर नजरिया ही बदल देंगे।

3/7

एस्ट्रेक्स एंड ऑबेलिक्स

एनिमेटेड शोज देखना पसंद करते हैं या बच्चों के साथ चिल करना है तो 'एस्ट्रेक्स और ओबेलिक्स' नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल को रिलीज होगा। बच्चों के साथ रिलैक्स करने के लिए यह एक अच्छी चॉइस है।

4/7

द एटरनॉट

टॉक्सिक स्नो-फॉल में लाखों लोगों की मौत के बाद बचे लोगों के एक समूह को दूसरी दुनिया से आने वाले अदृश्य खतरे का सामना करना होगा। नेटफ्लिक्स पर 30 अप्रैल को थ्रिलर से भरी यह सीरीज आएगी।

5/7

एक्टरटोरियल

एक लेडी का बेटा जब अमेरिकी दूतावास के अंदर गायब हो जाता है, तो स्पेशल फोर्सेज की रिटायर्ट ऑफिसर सारा उसे खोजने के लिए जान लगा देती है और एक काली साजिश का पर्दाफाश करती है। नेटफ्लिक्स पर एक्सटरटोरियल 30 अप्रैल को रिलीज होगी।

6/7

टर्निंग प्वॉइंट - द वियतनाम वॉर

अगर कुछ रियल लाइफ रिलेटेड देखना है और वॉर या इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में दिलचस्पी है तो देखिए यह शो 'टर्निंग प्वॉइंट'। वियतनाम युद्ध के तथ्यों को तलाशती यह सीरीज 30 अप्रैल को रिलीज होगी।

7/7

वीक हीरो

नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों का खास ख्याल रखता है। इसलिए लिस्ट में 'वीक हीरो' नाम का शो भी शामिल है, जो कहानी है एक यंग कॉलेज स्टूडेंट की, जिसके पास कुछ खास शक्तियां हैं।