सोनुवा के निश्चिंतपुर के पास पलटा अवैध बालू लदा डंपर,बाल-बाल बचे ड्राइवर व खलासी
सोनुवा में एनएच 320डी पर एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा डंपर रविवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर के ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आईं। यह घटना पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां तेज रफ्तार डंपर के कारण...
सोनुवा।एनएच 320डी के सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क निश्चिंतपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में डंपर के ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये। दोनों को हल्की चोट लगी। डंपर गुदड़ी व गोइलकेरा होकर गुजरी कारो नदी से बालू अवैध तरीके लेकर चक्रधरपुर जा रही थी। घटना पेट्रोल पंप के चारदीवारी के पास हुई। यदि तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुस जाती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। जानकारी के मुताबिक रविवार अहले सुबह अवैध लदे कई वाहन कारो नदी घाटों से अवैध बालू लेकर चक्रधरपुर जा रहे थे। छापेमारी अभियान से बचने के लिए वाहन तेज गति से गुजर रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर जाकर सड़क पर पलट गई। अहले सुबह वाहन की परिचालन न के बराबर होती है। नहीं तो, डंपर के चपेट में कई वाहन आ सकते थे।
एसडीओ के कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध बालू कारोबार, खनन विभाग मौन
पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी के द्वारा हाल के दिनों में अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए कई बार छापेमारी अभियान चलायी। अभियान में अवैध बालू लदे कई वाहन पकड़े भी गये। लेकिन, खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं होने से अवैध बालू माफियाओं बेखौफ होकर कर अवैध बालू का कारोबार चला रहे है। अवैध बालू कारोबार पर अंकुश नहीं लगने से खनन विभाग पर सवाल उठने लगे है। लोग इसे खनन विभाग व अवैध बालू माफियाओं की सांठगांठ बता रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।