मानव जीवन का विवाह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन सुखद व खुशहाल रहे। ऐसा नहीं होने पर व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल व सुखद होता है। जानें सुखद वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु उपाय-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में बेड रखने की दिशा सही होनी चाहिए। बेड को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास बढ़ती है।
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में आईना या शीशा नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है। अगर बेडरूम में शीशा है तो रात के समय इसे कपड़े से ढक देना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, केले के पौधे में भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी का वास होता है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए पति-पत्नी को रोजाना केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए।
वास्तु के अनुसार, सुखद वैवाहिक जीवन के लिए पीले कपड़े, चने की दाल, पीले रंग की मिठाई व केले आदि का दान करना लाभकारी होता है।
वास्तु के अनुसार, रात को सोते समय सिर के पास झूठे बर्तन सिर के पास नहीं रखने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं और धन से जुड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ता है।