Hindi Newsफोटोखुलने जा रहे हैं ये 5 IPO, लिस्टिंग पर दे सकता है बड़ा मुनाफा, जानिए प्राइस बैंड, GMP समेत अन्य डिटेल

खुलने जा रहे हैं ये 5 IPO, लिस्टिंग पर दे सकता है बड़ा मुनाफा, जानिए प्राइस बैंड, GMP समेत अन्य डिटेल

  • अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपके पास एक के बाद एक कई मौके हैं। 22 जनवरी से 3 फरवरी के बीच करीबन 5 कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं।

Varsha PathakMon, 20 Jan 2025 07:46 PM
1/6

5 आईपीओ में दांव लगाने के मौके

अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपके पास एक के बाद एक कई मौके हैं। दरअसल, 22 जनवरी से 3 फरवरी के बीच करीबन 5 कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें दो मेनबोर्ड आईपीओ और तीन एसएमई आईपीओ हैं। दोनों मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर अभी से हु ग्रे मार्केट में 50% प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आए जान लेते हैं इन आईपीओ के प्राइस बैंड समेत अन्य डिटेल...

2/6

डेंटा वॉटर आईपीओ

डेंटा वॉटर आईपीओ का आईपीओ निवेश लिए 22 जनवरी को खुलेगा। 24 जनवरी तक इसमें दांव लगाया जा सकता है। इसका प्राइस बैंड 294 रुपये है। ग्रे मार्केट में यह 145 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी लिस्टिंग पर 50% तक मुनाफा हो सकता है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है।

3/6

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज निवेश के लिए 22 जनवरी को ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 145 रुपये तय किया गया है। जीएमपी अभी मौजूद नहीं है। यह एनएसई एसएमई आईपीओ है।

4/6

सीएलएन एनर्जी बीएसई एसएमई

सीएलएन एनर्जी बीएसई एसएमई आईपीओ है। निवेश के लिए यह इश्यू 23 जनवरी से 27 तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 250 रुपये है। जीएमपी अभी मौजूद नहीं है।

5/6

जीबी लॉजिस्टिक्स बीएसई एसएमई

जीबी लॉजिस्टिक्स बीएसई एसएमई आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 102 रुपये है। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। जीएमपी अभी मौजूद नहीं है।

6/6

अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ

अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ मेनबोर्ड का इश्यू है। निवेश के लिए यह आईपीओ 3 फरवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 5 फरवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 210 रुपये है। जीएमपी 101 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यह लिस्टिंग पर 48% मुनाफे का संकेत है।