Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Accuses BJP of Spreading Fake News on USAID Grants

ट्रंप के बार-बार भारत का अपमान करने पर प्रधानमंत्री चुप क्यों: कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर अमेरिका के यूएसएड अनुदान के संबंध में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ट्रंप और एलन मस्क के भारत के अपमान का कारण बताना चाहिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के बार-बार भारत का अपमान करने पर प्रधानमंत्री चुप क्यों: कांग्रेस

-भारत में 2008 के बाद से कोई यूएसएड वित्त पोषित परियोजना नहीं नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने यूएसएड के अनुदान को लेकर भाजपा पर फर्जी खबरें फैलाकर राष्ट्र विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को यह बताना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क बार-बार भारत का अपमान क्यों कर रहे हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिस 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर भाजपाई उछल रहे थे, वो खबर तो फर्जी निकली। वर्ष 2022 में यूएसएड ने 2.1 करोड़ डॉलर भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेश के लिए दिए थे।

जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि एलन मस्क ने फर्जी दावा किया और ट्रंप को ढाका और दिल्ली के बीच गलतफहमी हुई। इसके बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने झूठ आगे फैलाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग ने 16 फरवरी को कहा कि यूएसएड ने 2.1 करोड़ डॉलर का अनुदान रद्द कर दिया है। पार्टी ने कहा कि बांग्लादेश के लिए आवंटित 2.1 में से 1.34 करोड़ डॉलर जनवरी 2024 के चुनाव से पहले ही दिए जा चुके हैं। जयराम रमेश ने कहा कि हर संघीय अनुदान में यह निहित होता है कि वह किस देश में इस्तेमाल होना है। अमेरिकी संघीय खर्च के मुताबिक, 2008 के बाद से भारत में कोई यूएसएड वित्त पोषित परियोजना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें