Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSant Gadge s 149th Jayanti Celebrated Yogi Adityanath Highlights Social Justice and Cleanliness

स्वच्छता के जननायक थे संत गाडगे: मुख्यमंत्री

Prayagraj News - गंगा पंडाल में संत गाडगे की 149वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सामाजिक न्याय और स्वच्छता के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत गाडगे जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ थे, और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता के जननायक थे संत गाडगे: मुख्यमंत्री

सेक्टर एक स्थित गंगा पंडाल में संत गाडगे की 149वीं जयंती पर रविवार को समारोह हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, संत गाडगे सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अंधविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत गाडगे का जीवन समाज में जागरूकता और सुधार लाने का प्रेरणास्रोत रहा है। वे जहां भी जाते, कीर्तन के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता का संदेश देते और अपने साथ झाड़ू रखकर स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित करते। उन्होंने कहा कि संत गाडगे स्वच्छता के जननायक थे। वह कहते थे कि ईश्वर का वास वहीं है, जहां स्वच्छता है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जो आज वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

उन्होंने प्रयागराज की जनता की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकुम्भ के आयोजन में शहर ने स्वच्छता और सुव्यवस्था की मिसाल पेश की है। आज प्रयागराज में जाम की स्थिति नहीं है और यहां की जनता ने महाकुम्भ को अपना आयोजन मानकर अतिथि सेवा का जो भाव दिखाया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर जगद्गुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, संत अशोक महाराज, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी आदि उपस्थित रहीं।

अगले वर्ष 150वीं जयंती होगी और भव्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष संत गाडगे की 150वीं जयंती को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आयोजन के लिए एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत गाडगे का जयंती समारोह न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराने का अवसर बना बल्कि सामाजिक सुधारों के प्रति जनचेतना को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें