Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani News12th Anand Ballabh Uprety Memorial Ceremony Celebrates Himalayan Culture and Heritage

हिमालय की विरासत को सहेजने का लिया संकल्प

हल्द्वानी संवाददाता। हिमालय की लोक परंपरा को बचाने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 Feb 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
हिमालय की विरासत को सहेजने का लिया संकल्प

हल्द्वानी। हिमालय की लोक परंपरा को बचाने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के संकल्प के साथ रविवार को हरगोविन्द सुयाल इंटर कॉलेज पीलीकोठी में 12वां आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने स्व.उप्रेती व दानवीरांगना जसुली बूढ़ी शौक्ययाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह जंगपांगी रहे। हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकार अंकिता जोशी, मनीषा मेहता, ममता पांडे व साथियों ने स्वागत गीत वंदना प्रस्तुत की। बाल कलाकार गर्वित कांडपाल, तन्मय लोहनी, दक्ष तिवारी व साथियों ने बसंत गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ.सीडी सूखा ने स्मृति समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए समाज को जोड़ने वाला बताया। आयोजन सचिव डॉ. पंकज उप्रेती, संरक्षक फली सिंह दताल, आचार्य धीरज उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया। अंजनी बोनाल ने धारचूला इंटर कॉलेज के मेधावी छात्रों को सहायता देने की घोषणा की। समारोह में 12 विशिष्ट व्यक्तियों को ‘आनंदश्री सम्मान से सम्मानित किया गया, जिनमें नरेंद्र सिंह जंगपांगी, डॉ. आनंद सिंह उनियाल, गंगा सिंह पांगती, पूजा जंगपांगी, अंजली बोनाल, भूपाल सिंह बिष्ट, पूरन सिंह दानू आदि शामिल रहे।

फोटो---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें