US Places India on Priority Watch List for IP Violations अमेरिका ने भारत को फिर से प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS Places India on Priority Watch List for IP Violations

अमेरिका ने भारत को फिर से प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा

अमेरिका ने भारत को फिर से कथित आईपी उल्लंघन के लिए प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा है। यूएस ट्रेड रेप्रेजेन्टेटिव्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत बौद्धिक संपदा संरक्षण और प्रवर्तन में असंगत प्रगति...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने भारत को फिर से प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा

नई दिल्ली, एजेंसी अमेरिका ने एक बार फिर भारत को कथित आईपी उल्लंघन के लिए प्राथमिकता निगरानी सूची में रखा है। अमेरिका ने कहा कि नई दिल्ली बौद्धिक संपदा की सुरक्षा व प्रवर्तन की दृष्टि से विश्व की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रमुख अर्थव्यवस्था में से एक है।

‘द यूएस ट्रेड रेप्रेजेन्टेटिव्स (यूएसटीआर) 2025 स्पेशल 301 की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते एक साल में भारत बौद्धिक संपदा संरक्षण व प्रवर्तन की प्रगति में असंगत रहा है। रिपोर्ट के अनुसार यद्यपि भारत ने बौद्धिक संपदा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काम किया है जिसमें इस विषय की महत्ता पर जन जागरूकता व अमेरिका के साथ आईपी मुद्दों पर जुड़ाव में इजाफा शामिल हैं, फिर भी लंबे समय से इस क्षेत्र से जुड़ी चिंताओं के समाधान की प्रगति में अभी भी कमी बनी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत बौद्धिक संपदा के संरक्षण व प्रवर्तन की दृष्टि से विश्व की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पेटेंट विषय भी चिंता का विषय बने हुए हैं।

वहीं एक व्यापार विशेषज्ञ का कहना है कि भारत के पास एक आईपी अधिकार सुरक्षा के लिए एक सुविकसित विधायी, प्रशासनिक व न्यायिक ढांचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।